
'Corona संकट के चलते Kumbh Mela होगा प्रतीकात्मक', PM Modi ने Swami Avdheshanand Giri से की बात
Zee News
कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के हरिद्वार में चल रहे कुंभ को प्रतीकात्मक रखने के लिए आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से फोन बात की.
नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के हरिद्वार में चल रहे कुंभ को प्रतीकात्मक रखने के लिए आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से फोन बात की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने सभी साधु-संतों का हाल भी जाना. मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए। इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से आज फोन पर बात की. सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना. सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं. मैंने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया.'More Related News