
Corona: लोगों की जान बचाने के लिए सरकार का फैसला, 50 हजार मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन होगी इंपोर्ट
Zee News
देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडरों की भी किल्लत होने लगी है. इसे देखते हुए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है.
नई दिल्ली: देश मे मेडिकल ऑक्सीजन (Medical Oxygen) की कमी से निबटने के लिए सरकार अब इसका इंपोर्ट करेगी. फिलहाल 50 हजार मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन के इंपोर्ट का फैसला किया गया है. सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार के Empowered Group-2 (EG2) ने कोरोना से जूझ रहे 12 राज्यों में ऑक्सीजन (Medical Oxygen) की जरूरतों का आकलन शुरू कर दिया है. PM-CARES Fund की मदद से देश में 100 नए अस्पताल बनाए जा रहे हैं. जिनमें ऑक्सीजन प्लांट भी लगे होंगे. इनके अलावा 50 हजार मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन बाहर के देशों से इंपोर्ट की जाएगी.More Related News