
Corona: म्यूकरमाइकोसिस के इलाज के गुजरात के अस्पतालों में विशेष वार्ड की स्थापना
Zee News
गुजरात में म्यूकरमाइकोसिस के अब तक 100 से अधिक मामले सामने आए हैं. यह एक गंभीर लेकिन दुर्लभ कवक संक्रमण है, जिसके चलते कई रोगी दृष्टिहीन हो गए हैं और इससे अन्य गंभीर दिक्कतें भी उत्पन्न हो रही हैं.
अहमदाबाद: कोविड-19 से ठीक हुए व्यक्तियों में म्यूकरमाइकोसिस या 'ब्लैक फंगस' के संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच गुजरात सरकार ने ऐसे रोगियों के लिए अस्पतालों में अलग वार्ड स्थापित करना शुरू कर दिया है और इसके उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवा की 5,000 शीशियों की खरीद की है. गुजरात में म्यूकरमाइकोसिस के अब तक 100 से अधिक मामले सामने आए हैं. यह एक गंभीर लेकिन दुर्लभ कवक संक्रमण है, जिसके चलते कई रोगी दृष्टहीन हो गए हैं और इससे अन्य गंभीर दिक्कतें भी उत्पन्न हो रही हैं.More Related News