
Corona: महाराष्ट्र में Lockdown लगेगा या नहीं, सीएम Uddhav Thackeray ने कही ये बात
Zee News
महाराष्ट्र (Maharashtra) में तेजी से बढ़ रहे कोरोना (Coronavirus) के मामलों पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने जनता से न घबराने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा,'मैं लोगो को डराने नही आया हूं. राज्य समेत देश में कोरोना फिर बढ रहा है.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में तेजी से बढ़ रहे कोरोना (Coronavirus) के मामलों पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने जनता से न घबराने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा,'मैं लोगो को डराने नही आया हूं. राज्य समेत देश में कोरोना फिर बढ रहा है. ऐसे में मुझे उम्मीद है कि राज्य की जनता इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में सरकार का साथ देगी. सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा,'जब कोरोना (Coronavirus) शुरू हुआ तो हमारे पास जांच के लिए सिर्फ दो लैब थी. वहीं अब राज्य में 500 जगहों पर जांच की सुविधा मौजूद है. हमारे पास आज की तारीख में 1.82 लाख टेस्टिंग की सुविधा है. आनेवाले दिनों में हम 2.50 लाख टेस्टिंग की क्षमता हासिल कर लेंगे.More Related News