
Corona महामारी के हालात पर चर्चा करे संसद, शिवसेना ने उठाई स्पेशल सेशन की मांग
Zee News
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि देश में कोरोना (Coronavirus) की वजह से हालात विकट हो गए हैं. ऐसे में सरकार को संसद का स्पेशल सेशन बुलाकर इस पर चर्चा करवानी चाहिए.
नई दिल्ली: देश में चारों ओर फैले कोरोना (Coronavirus) के प्रकोप के बीच शिवसेना ने संसद का स्पेशल सेशन बुलाने की मांग की है. शिवसेना ने कहा कि कोरोना के हालात पर चर्चा करने के लिए सरकार को इसकी पहल करनी चाहिए. It's an unprecedented & almost a war like situation. Utmost confusion & tension everywhere! शिवसेना के प्रवक्ता और सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने ट्वीट करके कहा, 'देश में कोरोना (Coronavirus) की वजह से अभूतपूर्व और युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं. पूरे देश में कंफ्यूजन और टेंशन की स्थिति बनी हुई है. लोगों को बेड और ऑक्सीजन नहीं मिल रही है. वैक्सीनेशन की स्पीड भी थम सी गई है. चारों ओर अफरातफरी की स्थिति है. ऐसे में हालात पर चर्चा करने के लिए सरकार को संसद (Parliament) का दो दिवसीय स्पेशल सेशन बुलाना चाहिए.'More Related News