
Corona मरीज की लाश दफनाने के बाद 21 लोगों की हुई मौत, कोविड प्रोटोकॉल की उड़ाई थी धज्जियां
Zee News
राजस्थान हुकूमत के अफसरों का कहना है कि लाश को प्लास्टिक की थैली से बाहर निकाला गया था और कई लोगों ने उसे दफनाने के दौरान छुआ था.
सीकर: राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) जिले के एक गांव में एक कोरना से मुत्तासि पीड़िता की लाश को मुबैयना तौर पर दफनाने के बाद लगभग 21 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि इस लाश को दफनाते वक्त कोविड प्रोटोकॉल पर अमल नहीं किया गया था. राजस्थान कांग्रेस के सदर और रियासत के वज़ीरे तालीम गोविंद सिंह डोटासरा के विधानसभा हल्का सीकर के खीरवा गांव से हाल ही में इस घटना की खबर मिली थी.More Related News