
Corona मरीजों में बढ़ रहे Black Fungus के मामले, बचाव के लिए ICMR ने जारी की एडवाइजरी
Zee News
कोरोना संक्रमितों और ठीक हो चुके लोगों में बढ़ रहे ब्लैक फंगस (Black Fungus) को देखते हुए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने एडवाइजरी जारी की और बचाव के उपाय बताए हैं.
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन इस बीच कोविड-19 मरीजों और महामारी से ठीक हो चुके लोगों में बढ़ रहे म्यूकॉरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस के खतरे ने चिंता बढ़ा दी है. ब्लैक फंगस (Black Fungus) को लेकर सरकार ने एडवाइजरी जारी की है और कई अहम जानकारियां दी है. Evidence based Advisory in the time of -19 म्यूकरमायकोसिस (ब्लैक फंगस या काली फफूंद) एक बेहद दुर्लभ संक्रमण है. ये म्यूकर फफूंद के कारण होता है जो आमतौर पर मिट्टी, पौधों, खाद, सड़े हुए फल और सब्जियों में पनपता है. नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल के अनुसार, अब कोविड-19 के कई मरीजों में फंगस इंफेक्शन की शिकायत देखी गई है. इस फंगस इंफेक्शन को ब्लैक फंगस (Black Fungus) यानी म्यूकरमाइकोसिस कहते हैं. ये फंगस (फफूंद) अक्सर गीले सरफेस पर ही होती है. — ICMR (@ICMRDELHI)More Related News