
Corona मरीजों के लिए 'इम्युनिटी बूस्टर' साबित हो सकता है कड़कनाथ, झाबुआ रिसर्च सेंटर ने ICMR को लिखी चिट्ठी
Zee News
झाबुआ कड़कनाथ रिसर्च सेंटर और कृषि विज्ञान केंद्र (kadaknath research center Jhabua) ने ICMR को चिट्ठी लिखी है, इसमें सलाह दी गई है कि कड़कनाथ (kadaknath) को कोरोना डाइट प्रोटोकॉल में शामिल किया जाना चाहिए.
नई दिल्ली/झाबुआ: कोरोना काल (Coronavirus) में रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) को लेकर लगातार चर्चा रही है. जिन मरीजों की इम्युनिटी अच्छी है वे कोरोना को मात देने में कामयाब रहे. लगातार स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा लोगों को जागरूक किया जाता रहा कि अपने खान-पान का ध्यान रखें ताकि इम्युनिटी बेहतर रहे और कोरोना काल में आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे. ऐसे में कड़कनाथ मुर्गा इम्युनिटी बूस्टर का काम कर सकता है. मध्य प्रदेश के झाबुआ कड़कनाथ रिसर्च सेंटर और कृषि विज्ञान केंद्र (kadaknath research center MP) ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) को चिट्ठी भेज ऐसा दावा किया है. झाबुआ कड़कनाथ रिसर्च सेंटर और कृषि विज्ञान केंद्र (kadaknath research center Jhabua) ने दावा किया है कि रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) बढ़ाए जाने के लिए कड़कनाथ को डाइट (kadaknath) में शामिल किया जाना चाहिए. रिसर्च सेंटर का दावा है कि प्रसिद्ध कड़कनाथ मुर्गा इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार साबित होता है. कड़कनाथ मुर्गे का मीट, अंडा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है. कड़कनाथ मुर्गा प्रोटीन व अन्य गुणों के साथ स्वाद के लिए भी देश में विख्यात है.More Related News