
Corona: मनमाना बिल नहीं वसूल सकेंगे प्राइवेट अस्पताल, BMC ने की 70 ऑडिटर्स की नियुक्ति
Zee News
कोरोना से हालत बिगड़ते देख अब सरकारों ने प्राइवेट अस्पतालों को भी कोरोना मरीजों के इलाज की इजाजत दे दी है. हालांकि प्राइवेट अस्पतालों के मनमाने बिल आम आदमी के साथ सरकारों की भी चिंता बढ़ा रहे हैं.
मुंबई: देश में कोरोना की दूसरी लहर कहर मचा रही है. सरकारी अस्पतालों में इलाज के इंतजाम कम पड़ने लगे हैं. ऐसे में कहीं मौके का फायदा उठाकर प्राइवेट अस्पताल (Private Hospital) लूटखसोट न शुरू कर दें. इस आशंका से सरकार परेशान है. बृहनमुंबई महानगर पालिका (BMC) भी प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी को देखते हुए चिंता में है. BMC ने इस चिंता का तोड़ निकालते हुए मुंबई में 70 ऑडिटर (Auditor) नियुक्त कर दिए हैं. इन ऑडिटरों का काम शहर के 35 बड़े प्राइवेट अस्पतालों (Private Hospital) के बिल चेक करना होगा. यह ऑडिटर दो शिफ़्ट में काम करेंगे. इन ऑडिटरों की प्राइवेट अस्पतालों के बिलों पर कड़ी नजर रहेगी और इनके जरिए BMC भी अस्पताल मालिकों की मनमानी रोक पाएगी.More Related News