
Corona: भारत में विदेशी वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल पर 3 दिन में फैसला लेगा DCGI
Zee News
CDSCO विदेशी वैक्सीन को DGCI की मंजूरी मिलने के 3 दिनों के अंदर आवेदक के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को जारी करने की प्रक्रिया शुरू करेगा. विदेशी वैक्सीन के सभी बैच सेंट्रल ड्रग लैबोरेट्री (CDL) कसौली जारी करेगा.
नई दिल्ली: देश में तेजी से बढ़ते कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के बीच केंद्र सरकार (Central Government) ने गुरुवार को कहा कि भारतीय ड्रग रेगुलेटर विदेश में निर्मित कोरोना टीकों (COVID-19 Vaccine) के सीमित आपात इस्तेमाल के लिए आवेदन मिलने के तीन दिन के अंदर इस पर फैसला कर लेगा. सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) इमरजेंसी स्थिति में सीमित इस्तेमाल के वास्ते मंजूरी के लिए रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (कोविड-19 रोधी टीका के मामले में उत्पाद और उसके पंजीकरण, निर्माण स्थल) और आयात लाइसेंस के लिए आवेदन दिए जाने से तीन कामकाजी दिन के भीतर इस पर विचार करेगा.More Related News