
Corona: भारत की मदद के लिए सामने आए 15 साल के अमेरिकी भाई- बहन, जुटाए 2 लाख 80 हज़ार डॉलर
Zee News
COVID-19 crisis: भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है और कई रियासतों में अस्पताल दवाओं, ऑक्सीजन और बिस्तरों की सख्त कमी का सामना कर रहे हैं.
वॉशिंगटन: तीन भारतीय-अमेरिकी भाई-बहनों ने भारत में कोरोना वायरसे मरीजों के लिए जरूरी मेडिकल सामान और ऑक्सीजन भेजने के मकसद से 2,80,000 डॉलर से ज्यादा रकम जुटाई है. गैर हुकूमती तंज़ीम 'लिटिल मेंटर्स' (Little Mentors) के फाउंडर्स जिया, करीना और अरमान गुप्ता ने अपने स्कूली दोस्तों और उनके खानदान वालों की मदद से यह ये रकम जमा की, ताकि वे दिल्ली और इसके आस-पास के अस्पतालों में जरूरतमंद मरीजों के लिए ऑक्सीजन और वेंटिलेटर जैसे सामानों इंतज़ाम कर सके. इन बच्चों की उम्र 15 साल है. तीनों बच्चों ने कहा,'हमारी सिर्फ ये गुज़ारिश है कि इन सामानों की जब जरूरत न हो, तो उन्हें लौटा दिया जाए, ताकि और कोई मरीज इनका इस्तेमाल कर सके.'More Related News