
Corona: बुजुर्गों के लिए दुखदाई बन गया Lockdown, 73 प्रतिशत लोगों ने मानी उत्पीड़न की बात
Zee News
कोरोना महामारी (Coronavirus) की दूसरी लहर लाखों लोगों को जीवन भर का दुख देकर चली गई. इसका सबसे ज्यादा असर देश के बुजुर्गों पर देखने को मिल रहा है.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Coronavirus) की दूसरी लहर लाखों लोगों को जीवन भर का दुख देकर चली गई. इस बीमारी को कंट्रोल करने के लिए लॉकडाउन लगा. इस लॉकडाउन (Lockdown) से फायदा तो हुआ लेकिन देश की 73 प्रतिशत बुजुर्ग आबादी (Elderly people) को अपने ही घरों में हिंसा और दुर्व्यवहार का भी सामना करना पड़ रहा. Agewell Foundation की एक रिपोर्ट के मुताबिक उसने World Elder Abuse Awareness Day के मौके पर एक सर्वे किया था. इस सर्वे में करीब 5 हजार बुजुर्गों (Elderly people) से संपर्क कर उनसे सवाल पूछे गए. सर्वे में शामिल 82 प्रतिशत लोगों ने कहा कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से उनकी जिंदगी पहले से बदतर हो गई है.More Related News