
Corona पॉजिटिव Pregnant महिलाओं के लिए फरिश्ता बनी Nurse, शून्य मृत्यु दर के साथ करवाई 100 से ज्यादा बच्चों की डिलीवरी
Zee News
Coronavirus: नर्स शुगफ्ता ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव संक्रमित महिलाओं की देखभाल करना दोधारी तलवार पर चलने जैसा होता है. आपको यह सुनिश्चित करना होता है कि मां और बच्चा दोनों ठीक रहें.
श्रीनगर: देशभर में कोविड महामारी से जंग को जीतने में मेडिकल स्टाफ ने सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इनमें से ऐसी ही एक स्वास्थ्य कर्मचारी हैं नर्स शुगफ्ता. ऐसे समय में जब कोविड-19 महामारी ने हर जगह मौत का साया डाला तब नर्स शुगफ्ता ने पिछले डेढ़ साल में कोविड पॉजिटिव माताओं की 100 से ज्यादा बच्चों जन्म देने में मदद की. नर्स शुगफ्ता आरा ने कोविड पॉजिटिव माताओं की 100 से ज्यादा बच्चों को जन्म देने में मदद की है. वो कहती हैं कि अस्पताल मेरा दूसरा परिवार है और मुझे गर्व है कि मैं इस महामारी की जंग का हिस्सा हूं.More Related News