
Corona पर महामंथन: मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे पीएम मोदी, क्या फिर होगा लॉकडाउन?
Zee News
कोरोना की स्थिति और बिगड़ते हालात से निपटने पर महामंथन आज होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक के दौरान वैक्सीनेशन तेज करने पर भी चर्चा होगी.
नई दिल्ली: क्या देश में एक बार फिर कोरोना रिटर्न हो रहा है? क्या एक बार फिर देश के कई राज्यों में हालात खराब होते जा रहे हैं? ये सवाल इसलिए क्योंकि देश में एक महीने के भीतर कोरोना के नए मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंमत्रियों के साथ बैठक करने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों की वर्चुअल बैठक बुलाई है. क्योंकि देशभर में लगातार माहौल बिगड़ रहा है. महाराष्ट्र में हालात बिगड़ गए हैं, जिसके बाद राज्य में नई गाइडलाइन्स जारी कर दी गई है. इधर, मुंबई में भी कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत हो गई है और मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर में आज से नाइट कर्फ्यू लगने वाला है.More Related News