
Corona पर नया टीका नहीं बल्कि आ गई '2-इन-1' खूबियों वाली दवा! कमाल की है खासियत
Zee News
रिसर्चर ने बताया कि ये पहली ऐसी दवाएं हैं, जो कोरोना संक्रमित (Coronavirus Infection) होने से बचाती हैं और साथ ही पहले से संक्रमित हो चुके लोगों के इलाज में मददगार हैं.
नई दिल्ली: वैज्ञानिकों ने Covid-19 संक्रमण की रोकथाम और संक्रमितों के इलाज के लिए दो नई दवाएं विकसित की हैं. ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च (QIMR) बर्घोफर मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के रिसर्चर ने पेप्टाइड- आधारित दवाएं विकसित की हैं, जिनका फ्रांस स्थित ‘इन्फेक्शियस डिजीज मॉडल एंड इनोवेशन थैरेपीज’ (IDMIT) केंद्र में हैम्स्टर (चूहे जैसा जानवर) पर टेस्टिंग की गई. इस तरह करेगी कामMore Related News