
Corona ने सूरत को किया बदहाल, श्मशान और कब्रिस्तानों में लगा लाशों का ढेर
Zee News
कोरोना वायरस के कहर से लोगों की जिंदगियां तबाह हो रही हैं. देशभर में जहां लोगों में खौफ का मंजर पसरा हुआ है, तो वहीं गुजरात के सूरत में श्मशान घाटों और कब्रिस्तानों में भीड़ लगी हुई है.
नई दिल्ली: गुजरात में कोरोना (Corona in Gujrat) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. वायरस के खतरे से लोगों में दहशत का मंजर पनप रहा है, आलम यह है कि सूरत जिले में शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए कतारें लगी हुई हैं. यहाँ तक श्मशानों में आ रहे शवों का लोड इस कदर बढ़ रहा है कि मृतकों को जिस शैया पर लेटाया जाता है वो तो पिघल जा रही है. सूरत जिले के बारडोली स्थित मोक्ष धाम में अमूमन एक दिन में बीस के आस पास शवों का अंतिम संस्कार होता है, लेकिन कोरोना का प्रकोप ऐसा बढ़ा है कि एक दिन करीब 80 से ज्यादा शवों का अग्निदाह किया जा रहा है. नतीजा यह है कि भट्टी पर लोड बढ़ने से उसमें लगी लोहे की ग्रिल पिघल जा रही है.More Related News