
Corona ने दिल्ली को किया बदहाल, केजरीवाल ने बताया- ICU में बचे हैं 100 से भी कम बेड
Zee News
देश की राजधानी दिल्ली को कोरोना वायरस ने दहशत में जीने को मजबूर कर दिया है. इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि 'दिल्ली में हर पल हालात बदतर हो रहे, रिक्त आईसीयू बेड की संख्या 100 से भी कम बची.'
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने रविवार को कहा कि दिल्ली (Delhi) में हालात हर पल बदतर हो रहे हैं और यहां पर खाली आईसीयू बेड की संख्या सौ से भी कम बची है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति पर एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस | LIVE सामान्य से कहीं अधिक खपत के कारण दिल्ली के लिए आवंटित ऑक्सिजन की सप्लाई काफ़ी कम पड़ रही है. कुछ अस्पतालों से सूचना मिल रही है कि उनके पास ऑक्सिजन का स्टॉक अब बहुत सीमित समय के लिए बचा है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 (COVID-19) के 25,500 से अधिक नए मामले सामने आए हैं और बीते 24 घंटों में यहां संक्रमित होने की दर बढ़कर करीब 30 फीसदी हो गई है. उन्होंने बताया कि बेड और ऑक्सीजन की तेजी से बढ़ती आवश्यकता के बारे में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है. दिल्ली सरकार ने भारत सरकार से दिल्ली के लिए ऑक्सिजन का कोटा तुरंत बढ़ाने की माँग की है.More Related News