
Corona ने तोड़े सारे Record, एक दिन में आए 1 लाख 70 हजार मामले, 16 राज्यों में स्थिति सबसे ज्यादा चिंताजनक
Zee News
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में रोजाना जितने मरीज संक्रमित हो रहे हैं, उनमें अभी 1.27 प्रतिशत मरीजों की जान जा रही है, जबकि पांच अप्रैल को मृत्युदर 1.31 प्रतिशत थी जो कि आंशिक रूप से कम है. सबसे ज्यादा खराब स्थिति महाराष्ट्र में बनी हुई है.
नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) महामारी के बढ़ते आंकड़ों ने खौफ पैदा कर दिया है. संक्रमित लोगों की संख्या हर रोज बढ़ती जा रही है. नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन (Lockdown) जैसे उपायों के बावजूद संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है. रविवार को सामने आई संक्रमितों की संख्या ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 1,69,899 नए संक्रमित मिले, जो महामारी के बाद से अब तक एक दिन में संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है. इस दौरान 904 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई. खासकर छह राज्यों में स्थिति चिंताजनक हो गई है. यहां कोरोना के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक है. इस बार वे जिले ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं, जो पिछली बार कोरोना की मार से बच गए थे. इसलिए सभी को अतिरिक्त ध्यान देने की जरूरत है. जिन राज्यों में संक्रमण के मामलों में ज्यादा उछाल देखने को मिल रहा है उनमें महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, केरल, तेलंगाना, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. लगभग 10 दिन पहले देश का केसहोल्ड 5% से नीचे आ गया था, अब बढ़कर दोगुना हो गया है.More Related News