![Corona: देश के 10 जिलों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस, पुणे की हालत चिंताजनक](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/30/795255-corona.jpg)
Corona: देश के 10 जिलों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस, पुणे की हालत चिंताजनक
Zee News
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र में 3 लाख 37 हजार 928 एक्टिव केस हैं. फरवरी के दूसरे सप्ताह में औसतन एक दिन में 3,000 नए मामले आते थे. आज एक दिन में 34,000 मामले आ रहे हैं. महाराष्ट्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह में एक दिन में 32 मृत्यु होती थी, यह बढ़कर 118 हो गई है.
नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के बेकाबू रफ्तार के बीच पिछले 24 घंटे में कोरोना के आंकड़ों में मामूली कमी देखने मिली है, एक दिन में 56 हजार 211 नए मामले सामने आए, जबकि 271 लोगों की मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को कहा कि देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5 लाख 40 हजार 720 हो गई है. यह 4% से ज्यादा है. मृत्यु की संख्या 1 लाख 62 हजार है. राहत की बात ये है कि कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 94% है. There are 10 districts across the country that have the most number of active cases - Pune, Mumbai, Nagpur, Thane, Nashik, Aurangabad, Bengaluru Urban, Nanded, Delhi and Ahmednagar: Union Health Secretary Rajesh Bhushan राजेश भूषण ने कहा कि 10 जिले जहां सक्रिय मामलों की संख्या सबसे ज्यादा है, उनमें से 8 जिले महाराष्ट्र के हैं. महाराष्ट्र में 3 लाख 37 हजार 928 एक्टिव केस हैं जिनमें से पुणे में सबसे ज्यादा 59 हजार 475 एक्टिव केस हैं.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.