
Corona: देशभर में आज से Tika Utsav शुरू, पीएम Narendra Modi ने की टीकाकरण की अपील
Zee News
पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर देशभर में आज से 'टीका उत्सव' (Tika Utsav) शुरू हो गया है. इस दौरान 11 से 14 अप्रैल तक देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन की स्पीड बढ़ाई जाएगी.
नई दिल्ली: देशभर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) को कंट्रोल करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लोगों से 'टीका उत्सव' (Tika Utsav) में जोर-शोर से भाग लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए लोगों को कई लेवल पर काम करना होगा. आज से हम सभी, देशभर में टीका उत्सव की शुरुआत कर रहे हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई के इस चरण में देशवासियों से मेरे चार आग्रह हैं… पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा,'हम आज देश भर में 'टीका उत्सव' शुरू करने जा रहे हैं. मैं देशवासियों से अपील करता हूं कि वे इन 4 चीजों का पालन करें. पहला, जिन लोगों को टीका लगाने में मदद की जरूरत है, उनकी सहायता करें, COVID उपचार में लोगों की मदद करें, मास्क पहनें और दूसरों को प्रेरित करें. चौथा, अगर किसी इलाके में कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकलता है तो वहां पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) का निर्माण करने में मदद करें. — Narendra Modi (@narendramodi)More Related News