
Corona: दुनिया में मृतकों के आंकड़ों को छुपा रहे हैं सभी देश, स्टडी रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Zee News
दुनिया में कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से हो रही मौतों को लेकर हैरान करने वाला दावा सामने आया है. अमेरिका की यूनिवर्सिटी ने इस विषय पर एक स्टडी रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसने दुनिया में सनसनी मचाई हुई है.
नई दिल्ली: क्या दुनियाभर की सरकारें अपनी विफलता छिपाने के लिए कोरोना वायरस (Coronavirus) से हो रही मौतों (Covid Death) के आंकड़ों को कम करके बता रही हैं. अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी की स्टडी को मानें तो दुनिया की सभी सरकारें जनता के रोष से बचने के लिए इस खेल में लगी हैं और आंकड़ों को कम करके दिखा रही हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मैट्रिक एंड इवेल्यूऐशन (IHME) की ओर से की गई इस स्टडी के मुताबिक कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दुनिया में जमकर कहर बरपाया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया में अब तक 6.9 मिलियन यानी 69 लाख लोगों की मौत हो चुकी है जबकि आंकड़ों में इसकी आधी मौत ही दिखाई गई है.More Related News