Corona: दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 15 हजार से कम मामले लेकिन 24 घंटे में मौत का आंकड़ा बढ़ा
Zee News
बीते 24 घंटों में दिल्ली में Covid-19 के 12651 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इससे ठीक एक दिन पहले 17364 मामले सामने आए यानी एक दिन में ही 4 हजार से अधिक मामलों की गिरावट आई है.
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना के कहर के बीच राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार कम होती दिख रही है. देश की राजधानी दिल्ली में लगातार 7वें दिन कोरोना के नए मामलों में (Delhi Corona Latest Update) गिरावट दर्ज हुई है, लेकिन मौत का आंकड़ा बढ़ा है. बीते 24 घंटों में दिल्ली में 12651 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इससे ठीक एक दिन पहले 13,336 मामले सामने आए थे यानी एक दिन में 685 मामलों की गिरावट आई है. बात करें दो दिनों की लगभग 5 हजार मामलों में कमी आई है. ये लगातार 7वां दिन है जब दिल्ली में नए मामलों में गिरावट देखने को मिली. इसी दौरान 13306 लोग ठीक भी हुए हैं. ऐसा दिल्ली में लगभग महीने भर बाद हुआ है जब लगातार तीसरे दिन 15 हजार से कम मामले सामने आए हैं. हालांकि बीते 24 घंट में 319 लोगों ने कोरोना से जंग लड़ते हुए जान गंवाई है. जबकि इससे पहले यानी 8-9 मई को 273 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी.More Related News