
Corona जांच में बड़ी लापरवाही, मौत के 19 दिन बाद बिना सैंपल लिए दी निगेटिव रिपोर्ट
Zee News
Coronavirus: एक बुजुर्ग महिला की अस्पताल में मौत हो गई और उसकी जांच का सैंपल लेने का मैसेज परिजनों को 19 दिन बाद आया.
गाजियाबाद: कोरोना की जांच में लापरवाही की खबरों के बीच शालीमार गार्डन एक्सटेंशन में एक ऐसा ही मामला सामने आया. यहां एक बुजुर्ग महिला की अस्पताल में मौत हो गई और उसकी जांच का सैंपल लेने का मैसेज परिजनों को 19 दिन बाद आया. इतना ही नहीं पोर्टल पर उसी दिन महिला की निगेटिव रिपोर्ट दे दी गई. महिला के रिश्तेदारों के नाम पूछे गए और बताया गया कि उनकी भी जांच होगी. लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लिए बिना सभी की निगेटिव रिपोर्ट की जानकारी पोर्टल पर अपटेड कर दी.More Related News