
Corona: जल्द दूर होगी परेशानी, जर्मनी से भारत आ रहे 23 मोबाइल Oxygen जेनरेशन प्लांट
Zee News
रक्षा मंत्रालय ने ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए जर्मनी से मोबाइन ऑक्सीजन प्रोडक्शन प्लांट मंगाने का फैसला किया है. ये हवाई जहाज के जरिए जल्द ही भारत आ जाएंगे, जिससे लोगों की परेशानी दूर हो सकेगी.
नई दिल्ली: देश में तेजी से बढ़ते कोरोना (Coronavirus) मरीजों के आंकड़े और ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी को देखते हुए रक्षा मंत्रालय ने जर्मनी से 23 मोबाइल ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट (Mobile Oxygen Generation Plant) हवाई जहाज के जरिए मंगाने का फैसला किया है. रक्षा मंत्रालय के मुख्य प्रवक्ता ए भारत भूषण बाबू (A. Bharat Bhushan Babu) ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक मोबाइल प्लांट की क्षमता 40 लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट और 2400 लीटर ऑक्सीजन प्रति घंटा उत्पादन करने की है. इन प्लांट की स्थापना कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने वाले आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विस (AFMS) के अस्पतालों में की जाएगी.More Related News