
Corona: चमत्कारिक दवा 'Krishnapatnam' से दूर हो रही है महामारी? Andhra Pradesh सरकार ने दिए जांच के आदेश
Zee News
आंध्र प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी (Coronavirus) के इलाज में चमत्कारिक बताई जा रही ‘कृष्णापटनम दवा’ (Krishnapatnam Medicine) की वैज्ञानिक जांच कराने का फैसला किया है.
अमरावती (आंध्र प्रदेश): आंध्र प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी (Coronavirus) के इलाज में चमत्कारिक बताई जा रही ‘कृष्णापटनम दवा’ (Krishnapatnam Medicine) की वैज्ञानिक जांच कराने का फैसला किया है. सरकार ने इस दवा का वैज्ञानिक असर जानने के लिए इसे भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) को भेजने का आदेश दिया है. जिससे इसके असरदायी होने संबंधी विस्तृत अध्ययन किया जा सके. जानकारी के मुताबिक ‘कृष्णापटनम दवा’ (Krishnapatnam Medicine) आयुर्वेदिक विधि से तैयार की गई है. यह दवा आंध्र प्रदेश के एसपीएस नेल्लोर जिले (Nellore) में वितरित की जा रही है. वहां पर कृष्णापटनम गांव में आयुर्वेदाचार्य बी. आनंदैयासत्ताधारी यह दवा बनाकर लोगों को दे रहे हैं. पार्टी के विधायक और जिलाध्यक्ष के गोवर्धन रेड्डी इस दवा को प्रोत्साहित कर रहे हैं.More Related News