
Corona: गुजरात हाई कोर्ट ने की तल्ख टिप्पणी, कहा- 'भारत में चीन जैसा अनुशासन संभव नहीं'
Zee News
अदालत ने कहा, कोरोना (Coronavirus) की तीसरी लहर के बाद चौथी लहर आएगी क्योंकि लोग मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन नहीं करने जा रहे. इस देश में हर छह महीने में एक नई लहर आएगी.
अहमदाबाद: गुजरात हाई कोर्ट ने कोरोना वायरस (Coronavirus) की संभावित लहरों को लेकर चिंता जताई है. अदालत ने राज्य सरकार से कहा, इस बात को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र के ढांचे का विकास करना चाहिए कि महामारी की तीसरी या चौथी लहर तक आ सकती है. लोग मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंस बनाए रखना और स्वच्छता जैसे नियमों का पालन नहीं कर रहे, इक बात पर भी कोर्ट ने चिंता जाहिर की है. 'नई लहर से निपटने के लिए करें तैयारी' अदालत ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा, 'भारत में चीन जैसा अनुशासन लागू नहीं हो सकता.' जस्टिस बेला त्रिवेदी और भार्गव डी करिया की खंडपीठ ने गुजरात सरकार से कहा कि कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) की किसी भी नई लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के ढांचे में सुधार करना होगा. गुजरात में Covid-19 हालात और इससे संबंधित अन्य मुद्दों पर स्वत: संज्ञान वाली जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान अदालत ने यह टिप्पणी की.More Related News