
Corona: क्या Oxygen की कमी से हुई कोरोना मरीजों की मौत? राज्य सरकारों ने केंद्र को भेजा ये जवाब
Zee News
क्या कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर के दौरान अप्रैल-मई में ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी से देश में लोगों की मौत हुई थी. इस पर राज्य सरकारों ने अपना जवाब केंद्र को भेज दिया है.
नई दिल्ली: क्या कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर के दौरान अप्रैल-मई में ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी से देश में लोगों की मौत हुई थी. राज्य सरकारों की मानें तो इसका मतलब ना है यानी प्रदेशों में ऑक्सीजन की किल्लत से कोई मौत नहीं हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने यह दावा किया. उन्होंने मंगलवार को दिल्ली में प्रेस वार्ता में कहा कि राज्य सरकारों से पूछा गया था कि क्या उनके यहां ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी से कोई मौत हुई है. इस सवाल के जवाब में अभी तक जिन राज्यों ने अपने जवाब केंद्र सरकार को भेजे हैं. उनमें से सिर्फ एक राज्य पंजाब ने ही माना है कि उसके यहां ऑक्सीजन की कमी से एक सस्पेक्ट डेथ हुई है.More Related News