
Corona: क्या अब Antibody Cocktail से होगा महामारी का खात्मा? तैयार हुईं ये दो वंडर ड्रग्स!
Zee News
क्या कोरोना महामारी से निपटने के लिए अब 'एंटी बॉडी कॉकटेल' (Antibody Cocktail) वंडर ड्रग्स साबित होंगी?
नई दिल्ली: क्या कोरोना महामारी से निपटने के लिए अब 'एंटी बॉडी कॉकटेल' (Antibody Cocktail) वंडर ड्रग्स साबित होंगी? दावा किया जा रहा है कि इन 'वैक्सीन कॉकटेल' से कोरोना होने से पहले ही रोका जा सकेगा. जानकारी के मुताबिक इस पद्धति में दो अलग अलग वायल को मिलाकर एक इंजेक्शन बनाया जाएगा. यह सिंगल शॉट इंजेक्शन होगा. इस इंजेक्शन की कीमत एक मरीज के लिए 58 हजार रुपये रखी गई है. शुरुआती दिनों में इसे देने से लोगों को फायदा होगा. जायडस कैडिला कंपनी (Zydus Cadila) ने भी आज जारी किए गए बयान में कहा कि वो ड्रग कंट्रोलर से अपनी एंटीबॉडी कॉकटेल के लिए मंजूरी मांगेगी.More Related News