![Corona को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी चेतावनी, कहा- तीसरी लहर की ओर बढ़ रही दुनिया](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/16/874197-corona-third-wave.jpg)
Corona को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी चेतावनी, कहा- तीसरी लहर की ओर बढ़ रही दुनिया
Zee News
Corona Third Wave: कोरोना की तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ी चेतावनी दी है. साफ कहा है कि अगले 100 से 125 दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं इस दौरान सावधान रहने की जरूरत है.
नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) से पूरी तरह छुटकारा मिल नहीं पाया है कि तब तक तीसरी लहर (Corona Third Wave) का खतरा मंडराने लगा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आने वाले दिनों को लेकर आगाह किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दुनिया कोरोना की तीसरी लहर की तरफ बढ़ रही है. अगले 100 से 125 दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं इस दौरान लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी महाराष्ट्र, केरल सहित 6 राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जाहिर की है. Covid 19 समीक्षा बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम सभी एक ऐसे बिंदु पर हैं जहां तीसरी लहर की आशंका लगातार व्यक्त की जा रही है. विशेषज्ञों द्वारा गिरावट के रुझान के कारण सकारात्मक संकेत देने के बावजूद कुछ राज्यों में मामलों की बढ़ती संख्या अभी भी चिंताजनक है. प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले सप्ताह के दौरान, बैठक में उपस्थित राज्यों से 80 प्रतिशत मामलों के साथ-साथ 84 प्रतिशत दुर्भाग्यपूर्ण मौतें हुईं.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.