
Corona को मात देने के लिए दिल्ली सरकार ने उठाया बड़ा कदम, अस्पतालों में अब 24 घंटे होंगे रैपिड एंटीजन टेस्ट
Zee News
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की सिफारिश पर अमल करते हुए दिल्ली सरकार ने अस्पतालों को 24 घंटे रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Test) करने के निर्देश दिए हैं.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण पर काबू पाने के लिए लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब दिल्ली सरकार (Delhi Govt) के सभी अस्पतालों में 24 घंटे रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Test) कराने की सुविधा मिलेगी. टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट स्ट्रेटेजी के तहत दिल्ली सरकार ने टेस्टिंग को बढ़ाने का फैसला किया है. दिल्ली सरकार (Delhi Govt) के आदेश के अनुसार, अगर रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Test) की रिपोर्ट निगेटिव आती है और मरीज में कोरोना वायरस के लक्षण दिखते हैं तो उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) भी किया जाएगा.More Related News