
Corona के बढ़ते मामलों से टेंशन! केंद्र ने राज्यों को स्थानीय स्तर पर सख्ती बढ़ाने का दिया आदेश
Zee News
बढ़ते कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है.
नई दिल्ली: मरकज़ी हुकूमत ने शनिवार को सभी रियासतों और मरकज़ के ज़ेरे इंतज़ाम इलाकों को यह यकीनी बनाने के लिए कहा कि आगामी त्योहारी सीजन के दौरान कोई बड़ी भीड़ जमा न हो और जरूरत पड़ने पर कोरोना वायरस के फैसाव को रोकने के लिए मकामी तौर पर पाबंदी लगाने को भी कहा. यूनियन होम सेक्रेटरी अजय भल्ला ने जारी कोविड-19 की हिदायात को एक और महीने के लिए 30 सितंबर तक बढ़ाते हुए कहा कि कुछ रियासतों में दिख रहे मकामी फैलाव को छोड़कर, आलमी महामारी की पूरी सूरते हाल अब कौमी सतह पर काफी हद तक मुसतहकम दिखती है.More Related News