
Corona के दैनिक मामले 209 दिनों में सबसे कम, रिकवरी रेट भी बढ़ा, एक्टिव मामले सिर्फ ढाई लाख
Zee News
COVID 19 update: मरकज़ी वज़ारते सेहत के मंगलवार सुबह आठ बजे तक के ताज़ा तरीन आंकड़ों के मुताबिक, 263 और मरीजों के जान गंवाने से मरना वालों की तादाद 4,49,260 पर पहुंच गई है.
नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 (Coronavirus) के 18,346 नए मामले सामने आए जिससे इंफेक्शन के कुल मामलों की तादाद 3,38,53,048 पर पहुंच गई. ये 209 दिनों में इंफेक्शन के ये सबसे कम मामले हैं. फिलहाल जेरे इलाज मरीजों की तादाद कम होकर 2,52,902 हो गई है जो 201 दिनों में सबसे कम है.
मरकज़ी वज़ारते सेहत के मंगलवार सुबह आठ बजे तक के ताज़ा तरीन आंकड़ों के मुताबिक, 263 और मरीजों के जान गंवाने से मरना वालों की तादाद 4,49,260 पर पहुंच गई है. कोरोना वायरस के मामलों में डेला ग्रोथ लगातार 11वें दिन 30,000 से कम बनी हुई है.
More Related News