
Corona: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को लिखी चिट्ठी, 'त्योहारों पर भीड़ रोकने को उठाएं जरूरी कदम'
Zee News
कोरोना वायरस पर काबू करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को सख्ती करने के निर्देश दिए हैं. केंद्र ने चिट्ठी में कहा कि सभी राज्य त्योहारों पर भीड़ रोकने को उठाएं जरूरी कदम उठाएं और लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाएं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों के तेजी से बढ़ते ग्राफ ने चिंता बढ़ा दी है. वहीं अगले हफ्ते से त्योहारों का दौर भी शुरू हो रहा, जिसके मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Ministry of Home Affairs) ने सभी राज्यों के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर सतर्क किया है. Union Home Secretary Ajay Bhalla writes to all states and Union Territories to take necessary measures in view of upcoming festivals. States & UTs, where the proportion of RT-PCR tests is less, should rapidly increase it, to reach the prescribed level of 70% or more. The new positive cases, detected as a result of intensive testing, need to be isolated/ quarantined at earliest & provided timely treatment: MHA — ANI (@ANI)More Related News