
Corona की तीसरी लहर पर RSS प्रमुख Mohan Bhagwat का बड़ा बयान, कहा- सब मिलकर लडेंगे तो जीतेंगे
Zee News
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने लोगों से कोरोना (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई में एकजुट और सकारात्मक बने रहने की अपील की है.
मुंबई: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने लोगों से कोरोना (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई में एकजुट और सकारात्मक बने रहने की अपील की है. उन्होंने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस की पहली लहर के बाद सरकार, प्रशासन और जनता के लापरवाह होने के कारण वर्तमान स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. नागपुर में ‘पॉजिटिविटी अनलिमिटेड’ नाम की गोष्ठी को संबोधित करते हुए मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने कहा, ‘इस चुनौतीपूर्ण समय में एक दूसरे पर अंगुली उठाने की बजाए हमें एकजुट रहना होगा और एक टीम की तरह कार्य करना होगा.’ उन्होंने कहा, ‘हम इस परिस्थिति का सामना कर रहे हैं क्योंकि सरकार, प्रशासन और जनता, सभी कोविड की पहली लहर के बाद लापरवाह हो गए जबकि डाक्टर इसके लिए लगातार संकेत दे रहे थे.’More Related News