
Corona का नया स्वरूप C.1.2 है बेहद खतरनाक, वैक्सीन सुरक्षा को दे सकता है मात
Zee News
वैज्ञानिकों के मुताबिक C.1.2 बेहद संक्रामक हो सकता है और यह कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) से मिलने वाली सुरक्षा को चकमा दे सकता है. एक स्टडी में पाया गया कि दक्षिण अफ्रीका में सी.1.2 के जीनोम हर महीने बढ़ रहे हैं.
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका और कई अन्य देशों में कोराना वायरस का एक नया स्वरूप (Coronavirus New Variant) मिला है. कोरोना ये स्वरूप और ज्यादा संक्रामक हो सकता है औ कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) से मिलने वाली सुरक्षा को मात दे सकता है. दक्षिण अफ्रीका स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज एंड क्वाजुलु नैटल रिसर्च इनोवेशन एंड सीक्वेंसिंग प्लेटफॉर्म के वैज्ञानिकों ने कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप C.1.2 का, सबसे पहले इस साल मई में पता चला था. उन्होंने कहा कि तब से लेकर 13 अगस्त तक यह वेरिएंट चीन, कांगो, मॉरीशस, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड में मिल चुका है. वैज्ञानिकों ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में Covid-19 की पहली लहर के दौरान सामने आए वायरस के Subtypes में से एक C.1 की तुलना में C.1.2 ज्यादा म्यूटेट हुआ, जिसे ‘Nature of Interest’ की श्रेणी में रखा गया है.More Related News