
Corona का नया स्ट्रेन ज्यादा खतरनाक, दिल्ली समेत कई राज्यों में आज वीकेंड कर्फ्यू
Zee News
कोरोना वायरस से बिगड़ते हालात के चलते आज दिल्ली समेत कई राज्यों में वीकेंड कर्फ्यू है. वहीं उत्तर प्रदेश में आज पूरी तरह से लॉकडाउन है. देश में बीते 24 घंटे 2 लाख 61 हजार से ज्यादा कोरोना के केस मिले.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस से बिगड़ते हालात के चलते आज दिल्ली समेत कई राज्यों में वीकेंड कर्फ्यू है. वहीं उत्तर प्रदेश में आज पूरी तरह से लॉकडाउन है. देश में बीते 24 घंटे 2 लाख 61 हजार से ज्यादा कोरोना के केस मिले. स्थिति लगातार खराब हो रही है. देश की राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के मद्देनजर आप सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. दिल्ली पुलिस लगातार गश्त कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि शहर में जगह-जगह जांच चौकियां बनाई गई हैं और पुलिसकर्मी आवाजाही पास की जांच कर रहे हैं. गैर-जरूरी सेवाओं में लगे लोगों को आने-जाने की इजाजत नहीं है.More Related News