
Corona कहर के बीच जानलेवा वायरस Marburg Virus की एंट्री, आठ दिन में ही हो जाती है मरीज़ की मौत
Zee News
मारबर्ग वायरस (Marburg Virus) को इबोला (Ebola virus) और कोरोना (Corona) से भी ज्यादा खतरनाक तसलीम किया जा रहा है. इस वायरस से पहली बार दो अगस्त को दक्षिणी गुएकेडौ सूबे में पहली मौत हुई थी.
जिनेवा: कोरोना वायरस (Coronavirus) वबा से अभी पूरी तरह से निजात भी नहीं मिली है कि इसी बीच एक नया खतरा पैदा हो गया है. पश्चिम अफ्रीकी मुल्क गिनी (Guinea) में खतरनाक मारबर्ग वायरस (Marburg Virus) का पहला मामला सामने आया है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ( World Health Organization) ने इसकी तसदीक की है. चमगादड़ों से फैलता है मारबर्ग वायरस (Marburg Virus) को इबोला (Ebola virus) और कोरोना (Corona) से भी ज्यादा खतरनाक तसलीम किया जा रहा है. इस वायरस से पहली बार दो अगस्त को दक्षिणी गुएकेडौ सूबे में पहली मौत हुई थी, जिसके बाद से वहां डर का माहौल है. डब्ल्यूएचओ ने इस बात का इमकान ज़ाहिर किया है कि मारबर्ग वायरस (Marburg Virus) चमगादड़ों से फैलता है. फिलहाल इस वायरल की डेथ रेट 88 फीसदी है. अफ्रीका के WHO के क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर मात्शिदिसो मोएती ने कहा, 'मारबर्ग वायरस को दूर-दूर तक फैलने से रोकने के लिए हमें इसे अपने ट्रैक में रोकने की जरूरत है.'More Related News