
Corona: ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए PM Narendra Modi ने की समीक्षा बैठक, दिए ये अहम निर्देश
Zee News
देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इसके मद्देनजर ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ रही है. गंभीर रूप से पीड़ित कोरोना मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होती है और उन्हें ऑक्सीजन की सख्त जरूरत होती है. ऐसे में ऑक्सीजन की कमी न हो इसलिए प्रोडक्शन बढ़ाने का आदेश दिया गया है.
नई दिल्ली: देशभर में तेजी से बढ़ते कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों के मामलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने चिंता जताते हुए शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने मेडिकल ग्रेड की ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने और इसके उत्पादन में तेजी लाने का आह्वान किया. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से जारी एक बयान के मुताबिक, बैठक में स्वास्थ्य, डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी और प्रमोशन, स्टील, सड़क परिवहन व अन्य मंत्रालयों की ओर से संबंधित जानकारियां प्रधानमंत्री से साझा की गई. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रालयों के बीच आपसी समन्वय और राज्य सरकारों के साथ सहयोग सुनिश्चित करने को कहा.More Related News