![Corona: उखड़ती सांसों को मिलेगी राहत, 120 मीट्रिक टन Oxygen लेकर Delhi पहुंची ट्रेन](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/04/817577-oxygen-express.jpg)
Corona: उखड़ती सांसों को मिलेगी राहत, 120 मीट्रिक टन Oxygen लेकर Delhi पहुंची ट्रेन
Zee News
ऑक्सीजन (Oxygen) की किल्लत से जूझ रहे दिल्ली के लोगों को आज राहत मिल सकती है. ऑक्सीजन टैंकर से भरी हुई दो ट्रेन आज दिल्ली पहुंच रही हैं.
नई दिल्ली: ऑक्सीजन की कमी की वजह से दिल्ली (Delhi) में लोगों की उखड़ती सांसों को अब राहत मिल सकती है. दिल्ली को आज 205 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन (Oxygen) मिलने जा रही है. इनमें से 120 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) दिल्ली पहुंच चुकी है. Oxygen Express carrying six tankers with 120 MT of Liquid Medical Oxygen arrives at ICD Okhla in Delhi जानकारी के मुताबिक दिल्ली में आज सुबह ऑक्सीजन एक्सप्रेस (Oxygen Express) ट्रेन पहुंची है. इस ट्रेन में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) से भरे हुए 6 टैंकर हैं. जिससे दिल्ली के मरीजों को 120 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन मिलेगी.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.