
Corona: इस नर्स ने अपने यहां सबको टीका लगाने का उठाया बीड़ा, PM Modi ने की तारीफ
Zee News
तबस्सुम आरा कहती हैं कि शुरुआत में कोरोना वैक्सीन को लेकर कई तरह की अफवाहें फैलाई गईं. जिससे लोगों में डर का माहौल था. लोग वैक्सीन लगवाने से कतराते थे. लेकिन मैं ये कहना चाहुंगी कि कोरोना को हराना है तो हर एक शख्स को वैक्सीन लगवानी होगी.
श्रीनगर: कोरोना काल में डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों ने लाखों लोगों को जीवनदान दिया है. आज हम आपको ऐसी ही एक स्वास्थ्यकर्मी से मिलवाने जा रहे हैं जिसने इलाके के हर एक इंसान को कोरोना वैक्सीन लगाने का जिम्मा उठाया है. ये स्वास्थ्यकर्मी टीकाकरण अभियान शुरू होने से अब तक 6000 से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगा चुकी है. पीएम मोदी ने भी इस स्वास्थ्यकर्मी की सराहना की थी. 30 साल की तबस्सुम आरा जो पुलवामा के जिला अस्पताल में इम्यूनाइजेशन ऑफिसर के तौर पर तैनात हैं. पिछले 5 महीनों में तबस्सुम ने पुलवामा जिले में अकेले 6 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई है. 16 जनवरी 2021 से, जब देश में कोरोना टीकाकरण का कार्यक्रम शुरू हुआ तब से अब तक लगातार अपनी ड्यूटी निभा रही हैं. तबस्सुम ने जनवरी से अब तक एक भी छुट्टी नहीं ली है.More Related News