
Corona: अनचाहे रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है भारत? दुनिया में दूसरे सबसे ज्यादा नए केस आए
Zee News
देश (India) न चाहते हुए भी एक अप्रिय रिकॉर्ड बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. कोरोना (Coronavirus) महामारी के मामले देश में रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं.
नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) महामारी का प्रकोप झेल रहा भारत (India) धीरे-धीरे एक अनचाहे रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है. इस वक्त कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों के मामले में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. वहीं अमेरिका अब भी इस सूची में पहले नंबर पर बना हुआ है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना (Coronavirus) के 2 लाख 61 हजार 500 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 47 लाख 88 हजार 109 हो गई है. इस दौरान देश में 1501 लोगों ने कोरोना से अपनी जान भी गंवाई, जिससे कुल कुल मौतों की संख्या 1 लाख 77 हजार 150 हो गई है.More Related News