Congress president Election: अध्यक्ष पद के चुनाव में आखिरी दिन आया ट्विस्ट, अब अध्यक्ष पद की रेस में खड़गे भी
Zee News
Congress President Election: देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है जिसके नामांकन के लिये आज (30 सितंबर) आखिरी तारीख है. नामांकन की रेस के बीच एक नया ट्विस्ट निकलकर सामने आ रहा है जिसके तहत अब अध्यक्ष पद के चुनाव की रेस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी उतर सकते हैं.
Congress President Election: देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है जिसके नामांकन के लिये आज (30 सितंबर) आखिरी तारीख है. नामांकन की रेस के बीच एक नया ट्विस्ट निकलकर सामने आ रहा है जिसके तहत अब अध्यक्ष पद के चुनाव की रेस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी उतर सकते हैं. आईएनएस की रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे.
जी-23 के नेताओं ने भी की देर रात बैठक
बिहार में मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने शनिवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार सियासी हमला बोला. राजद नेता के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'थका हुआ मुख्यमंत्री' बताए जाने पर सदा ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने ही तेजस्वी यादव को दो बार डिप्टी सीएम बनाया, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए.