
Congress मंत्री Dotasra ने सावरकर को माना स्वतंत्रता सेनानी, BJP बोली- सच सामने आ ही गया
Zee News
सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी (Ashok Lahoti) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) पार्टी के दिल की सच्चाई उनकी जुबान पर आ गई और यह रुक नहीं सकती.
Jaipur: अगस्त क्रांति दिवस (August revolution day) पर आए राजनेताओं के बयानों ने राजनीति में एक नया मुद्दा खड़ा कर दिया है. अपने बयानों के जरिए आरएसएस (RSS) को घेरने की कोशिश करने वाले गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने पीसीसी दफ्तर पर आयोजित अगस्त क्रांति दिवस के कार्यक्रम में वीर सावरकर को आखिरकार स्वतंत्रता सेनानी मान ही लिया. यह भी पढ़ें-More Related News