Congress को नहीं मिला नया अध्यक्ष, सोनिया गांधी बनी रहेंगी अंतरिम अध्यक्ष
Zee News
कांग्रेस को अबतक पार्टी अध्यक्ष नहीं मिल पाया है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक हुई, जिसमें ये फैसला लिया गया कि कोरोना काल में चुनाव कराना उचित नहीं होगा. हालांकि इस दौरान सोनिया ने जून अंत तक चुनाव कराने पर जोर दिया था.
नई दिल्ली: कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) की बैठक खत्म हो चुकी है. इस बैठक के दौरान नए अध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया पर चर्चा हुई, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों ने कोरोना लहर के मद्देनजर चुनाव कराने पर ऐतराज जताया. The next schedule will be decided by the Congress' Central Election Authority: Sources कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव आगे स्थगित हो गए. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार COVID19 स्थिति के कारण, CWC की बैठक में इसे स्थगित करने का निर्णय लिया गया है क्योंकि इस परिदृश्य में चुनाव कराना सही नहीं होगा. पिछले सीडब्ल्यूसी बैठक में, केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने 23 जून को चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा था.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?