
CMO से परमिशन लेने का झंझट खत्म, अब प्राइवेट अस्पतालों में सीधे भर्ती हो सकेंगे कोविड मरीज
Zee News
अभी तक अस्पतालों में मरीज की भर्ती तभी होती थी, जब सीएमओ से उन्हें परमिशन लेटर दिया जाता था
लखनऊ: योगी सरकार ने कोरोना मरीजों को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. जिसके बाद अब राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों को बेड की उपलब्धता पर प्राइवेट हॉस्पिटल्स में आसानी से इलाज मिल सकेगा. दरअसल, अभी तक प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना के मरीजों को भर्ती होने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी की परमिशन चाहिए होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब हॉस्पिटल्स मरीजों को खुद भर्ती कर इलाज कर सकते हैं. यह जानकारी गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय भटनागर ने दी. प्राइवेट लैब जारी रखें टेस्टिंग इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यह भी कहा कि प्राइवेट लैब कोरोना संभावित मरीजों की जांच निरंतर जारी रखें. मरीजों को समय से रिपोर्ट उपलब्ध कराएं, ताकि मरीजों का इलाज समय से हो सके. इसके साथ ही उन्होंने 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने को कहा.More Related News