
CM Yogi ने रक्षाबंधन पर प्रदेश की महिलाओं को दिया शानदार तोहफा, 24 घंटे फ्री कर सकेंगी यात्रा!
Zee News
यह सुविधा 21 अगस्त की रात 12 बजे से शुरू होकर अगले दिन 22 अगस्त की रात 12 बजे तक चलेगी
लखनऊ: हर साल की तरह इस साल भी योगी सरकार रक्षाबंधन के पर्व पर राज्य की महिलाओं को फ्री बस सेवा का तोहफा दिया है. सीएम ने निर्देश देते हुए कहा है कि राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जाए. उन्होंने कहा कि इस संबंध में 21 अगस्त को एक विज्ञापन दिया जाए. इसमें 22 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को पूरी जानकारी दी जाए. रक्षाबंधन पर प्रदेश की बेटियों को नि:शुल्क यात्रा का तोहफा 24 घंटे तक रहेगी फ्री बस सेवा यह सुविधा रक्षाबंधन वाले दिन 24 घंटे के लिए रहेगी. जो 21 अगस्त की रात 12 बजे से शुरू होकर अगले दिन 22 अगस्त की रात 12 बजे तक चलेगी. बता दें कि यह सुविधा सभी श्रेणी की बसों में मिलेगी.More Related News