
CM शिवराज ने की कृषि मंत्री तोमर से मुलाकात, फसल बीमा योजना को लेकर हुई अहम चर्चा
Zee News
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कृषि मंत्री का दिल से आभार भी जताया.
भोपालः CM Shivraj Meet Minister Narendra Singh Tomar: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने रविवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) से मुलाकात की. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी. इस दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के साल 2021-22 के सरप्लस शेयरिंग मॉडल को प्रदेश में लागू करने के लिए अनुमित देने का अनुरोध किया. सरप्लस शेयरिंग माॅडल में क्लेम की गणना में राज्य शासन की सहभागिता होती है, जिससे किसानों को पारदर्शी व्यवस्था से बीमा का लाभ मिलता है तथा प्रीमियम की राशि कम होने से राज्यांश तथा केन्द्रांश की राशि कम रहती है। कम्पनी की प्रीमियम दरें अधिक CM शिवराज ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने कृषि मंत्री से मुलाकात की. वह बोले कि पीएम फसल बीमा योजना खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 में क्रियान्वित करने के लिए बीमा कम्पनियों के चयन के लिए 3 बार निविदा जारी की गई. लेकिन प्रीमियम दरें अधिक आने के कारण शासन द्वारा 80-110 प्रतिशत सरप्लस शेयरिंग मॉडल को मध्यप्रदेश में लागू किया गया है. — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj)More Related News