
CM शिवराज ने कसा विपक्ष में वंशवाद पर तंज; झाबुआ दौरे को लेकर कांग्रेस बोली- आंखों में धूल झोंक रहे मुख्यमंत्री
Zee News
CM शिवराज सिंह चौहान आज झाबुआ पहुंचे. उनके इस दौरे पर कांग्रेस ने हमला बोलते हुए कहा कि उपचुनाव के वक्त उन्हें आदिवासियों की याद आ रही है.
सुधीर दीक्षित/भोपालः मध्य प्रदेश में इन दिनों चार सीटों पर उपचुनाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. उप चुनाव में दोनों ही पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. वहीं CM शिवराज के झाबुआ दौरे पर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि जब आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे थे तब हमारे मुख्यमंत्री कहां थे. वहीं CM शिवराज आज झाबुआ में जनजातीय सम्मेलन में विकास की सौगात देने के साथ ही सभा को संबोधित करेंगे. भाजपा वंशवाद, परिवारवाद से सर्वथा दूर रहकर टिकट का चयन करती है!
आदिवासियों की आंखों में झोंक रहे धूल! कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने CM शिवराज के झाबुआ दौरे पर हमला बोलते हुए कहा कि CM आदिवासियों की आंखों में धूल झोंकने सम्मेलन करने निकल पड़े हैं. जब नेमावर में आदिवासी परिवार की नृशंस हत्या की गई, परिवार CBI जांच की मांग ही करता रह गया, तब मुख्यमंत्री जी कहां थे. जब नीमच में आदिवासियों को घसीट कर अमानवीय रूप दिखाया गया, तब CM शिवराज कहां थे.