
CM योगी बन चुके हैं ओवैसी के मजनू, बार-बार करते हैं लैला को याद: AIMIM प्रमुख
Zee News
असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ओवैसी के मजनू बन चुके हैं.
संभल: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर यूपी दौरे पर हैं. गुरुवार को वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पहुंचे. यहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हर टीवी इंटरव्यू में ओवैसी के मजनूं बन चुके हैं और अपनी लैला को याद करते हैं. ओवैसी ने उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) सरकार की तरफ से प्रस्तावित 'जनसंख्या नियंत्रण नीति' को महिलाओं के खिलाफ बताया है. गुरुवार को कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए कितने बच्चे होंगे यह देश की महिलाएं तय करेंगी. उन्होंने दावा किया कि इस कानून से सबसे अधिक नुकसान महिलाओ को होगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने को लेकर शोर मचा रही है, लेकिन रोजगार, शिक्षा और स्वाथ्य सेवाओं पर बात करने को तैयार नहीं है.More Related News