
CM योगी ने 130 आबकारी निरीक्षकों को दिए नियुक्ति पत्र, कहा- दिसंबर तक मिलेंगी 50 हजार नौकरियां
Zee News
उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल पहले ईमानदारी और पारदर्शी तरीके से काम नहीं होता था. लिहाजा हताश-निराश युवा पलायन कर जाता था.
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) से चयनित 130 आबकारी निरीक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. सीएम योगी ने नवनियुक्त आबकारी निरीक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि, मुझे प्रसन्न्ता है कि आबकारी विभाग की इस चयन प्रक्रिया को उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पूरी निष्पक्षता से पूरा किया है. मुख्यमंत्री ने कहा उत्तर प्रदेश देश की आबादी का सबसे बड़ा राज्य है. सबसे ज्यादा युवा भी उत्तर प्रदेश में ही हैं. प्रदेश को युवाओं की सेवा का लाभ मिले इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत रहती है. आपको इसके लिए कहीं से भी कोई सिफारिश नही करनी पड़ी होंगी. क्योंकि सरकार युवाओं के साथ अन्याय नहीं होने देती है. उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल पहले ईमानदारी और पारदर्शी तरीके से काम नहीं होता था. लिहाजा हताश-निराश युवा पलायन कर जाता था.More Related News